How to hide Whatsapp chat, How to hide chat on Whatsapp

Whatsapp ke chat kaise hide kare

 टेक: मौजूदा समय में Whatsapp दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप है। सभी लोग चैटिंग करने के लिए Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। जाहिर है आप भी करते होंगे। आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कुछ ऐसे यूजर होंगे, जिनसे आप सीक्रेट चैट करते हैं और आप चाहते हैं कि आपके अलावा उस चैट को कोई और न पढ़ें। इसलिए आज हम आपको यहां एक खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को आसानी से छिपा सकेंगे।  

आइए जानते हैं...

एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे छिपाएं निजी चैट

★ सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें। 

इसके बाद जिस चैट को आप छिपाना चाहते हैं, उस

पर थोड़ी देर तक प्रेस करें।

 ★ अब आपको ऊपर की तरफ आर्काइव ऑप्शन

दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। 

 इतना करने के बाद आपकी निजी चैट छिप जाएगी।  


आईफोन यूजर्स ऐसे छिपाएं निजी चैट

Whatsapp ओपन करें और चैट लिस्ट में जाएं। 

अब उस कॉन्टैक्ट पर राइट स्वाइप करें, जिसे आप

छिपाना चाहते हैं। 

जैसे ही आप राइट स्वाइप करेंगे, तो आपको आर्काइव ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

अब आपकी चैट छिप जाएगी।


हाइड चैट वापस लाने का तरीका

हाइड चैट को वापस लाने के लिए Whatsapp

ओपन करें।

इसके बाद चैट स्क्रीन में सबसे नीचे जाएं। • यहां आपको Archived का ऑप्शन दिखाई देगा।

उस पर क्लिक करें। • Archived पर लॉन्ग प्रेस करके रखें, अब आपको Unarchive का ऑप्शन दिखाई देगा, 

उस पर क्लिक करें। 

इस तरह से आपकी हाइड हुई चैट वापस आजाएगी।।         

 

Whatsapp में जल्द आने वाले हैं ये फीचर
Whatsapp पर मिल सकती है Rooms की
सुविधा
Facebook ने कोरोना काल में वीडियो कॉलिंग के बढ़ते चलन को ध्यान में रखकर मैसेंजर के लिए Rooms फीचर को पेश किया था। वहीं, अब कंपनी जल्द इस फीचर को व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जारी करने वाली है। Rooms फीचर के जरिए एक बार में करीब 50 Whatsapp और Whatsapp Web यूजर्स वीडियो कॉल कर सकेंगे। वहीं, कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स को बहुत फायदा होगा।

Expiring Messages
Whatsapp अपने लेटेस्ट फीचर Expiring messages की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर को व्हाट्सएप एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.197.4 पर स्पॉट किया गया है। यूजर्स इस फीचर के जरिए सात दिनों के बाद भी भेजे गए मैसेज को ऑटो-डिलीट कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले इस फीचर को डिलीट मैसेज के नाम से एंड्रॉयड बीटा प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया था।

WhatsApp Emojis
Whatsapp ने हाल ही में लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर 138 नई इमोजी जारी की हैं। इनमें शेफ, किसान और पेंटर की इमोजी शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन इमोजी को स्टेबल वर्जन के लिए लॉन्च नहीं किया है।


Previous
Next Post »