हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए बड़ी खबर!UP Board का एकेडमिक कैलेंडर जारी ,मार्च अप्रैल में होगी हाईस्कूल और इंटमीडिएट की परीक्षा:upmsp.in


प्रयागराज. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने गुरुवार को 2020-21 का शैक्षिक कैलेंडर (Academic Calender) जारी कर दिया. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षिक सत्र का काफी नुकसान हुआ है, लिहाजा बोर्ड ने फैसला किया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2021 के मार्च और अप्रैल में होंगी. यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर पूरा कैलेंडर देखा जा सकता है. इसमें प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी, 2021 के पहले और दूसरे सप्ताह में कराने की तैयारी है. वहीं प्री-बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 में तीसरे और चौथे सप्ताह में कराने की बात कही गई है.इसके अलावा हर महीने के आखिर में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन परीक्षाएं भी होंगी.


 Prayagraj  Uttar Pradesh Secondary Education Council (UP Board) on Thursday released the Academic Calender of 2020-21.  This time the academic session has suffered a lot due to Corona infection, so the board has decided that the high school and intermediate exams will be held in March and April of 2021.  The full calendar can be viewed on the UP board website upmsp.edu.in.  There is a preparation for conducting the experimental examinations in the first and second week of February, 2021.  At the same time, it has been said to conduct pre-board examinations in the third and fourth week in February 2021.

Apart from this, there will be online and offline examinations at the end of every month.


31 जनवरी तक शिक्षण कार्य पूराविभिन्न कक्षाओं में ऑनलाइन, ऑफलाइन शिक्षण कार्य 31 जनवरी 2021 तक पूरा करने का समय दिया गया है. कैलेंडर के अनुसार अप्रैल-2021 में नया शैक्षिक सत्र शुरू करने की योजना है. बोर्ड ने अपने एकेडमिक कैलेंडर में पूरे वर्ष ऑनलाइन कक्षाएं और परीक्षा के साथ एनसीसी, स्काउट-गाइड की गतिविधियों के संचालन की बात भी कही है. बोर्ड की तरफ से प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों, मंडलीय शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को एकेडमिक कैलेंडर भेज दिया गया है. वहीं इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.

Time to complete the teaching work till 31 January, in various classes, time has been given to complete the online teaching work by 31 January 2021.  According to the calendar, there is a plan to start a new academic session in April-2021.  The board has also said to conduct activities of NCC, Scout-Guide along with online classes and examinations throughout the year in its academic calendar.  Academic calendar has been sent to all joint education directors, divisional education directors and district school inspectors on behalf of the board.  At the same time it can also be seen on the official website of the board.


Previous
Next Post »